+91-9532179677  |   info@ptptkdc.in
  |   Registration Form

संस्थान के नियम

परिचय

संस्थान में शिक्षक – प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित सत्रों के अनुरूप अधध्यन-अध्यापन की गतिविधियों का संचालन होगा।

अनुशासन

संस्थान मे आने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा से अपेक्षा की जाती है कि संस्थान मे अनुशासित छात्र-छात्रा के रूप में रहें उसका व्यवहार एवं आचरण ऐसा होना चाहिए कि किसी दूसरे के मर्यादा पर कोई ठेस न पहुँचे। शिक्षक के साथ उसका व्यवहार सम्मानजनक तथा छात्र – छात्रा के साथ उसका आचरण भाई-बहन के समान होना चाहिए। संस्थान के नियमों का पालन करना आवश्यक है इसके विपरीत आचरण करने पर अनुशासन समिति द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार दण्ड का भागी होगा। विद्यालय परिसर को सुसज्जित करना प्रत्येक छात्र-छात्रा का दायित्व है।

उपस्थिति

संस्थान मे प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को सफ़ेद फूल शर्ट व ब्लैक कलर का फूल पैंट, शरदऋतु मे नेवी ब्लू कलर का ब्लेज़र। महिला प्रशिक्षणर्थियों के लिए सफ़ेद साड़ी जिसमें बार्डर स्टील ग्रे कलर व स्टील ग्रे कलर का ब्लाउज़, शरद ऋतु में नेवी ब्लू कलर का स्वेटर के साथ गणवेश निर्धारित है।

मूल्यांकन

प्रत्येक माह के अंत मे प्राध्यापक द्वारा अपने-अपने विषय में प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा। जिसकी प्रगति-आख्या प्रशिक्षणार्थियों को सूचित की जाएगी।

पुस्तकालय

संस्थान में बी०टी०सी० पाठ्यक्रम के साथ-साथ सांस्कृतिक, एवं सामाजिक पुस्तकें उपलब्ध है। प्रशिक्षणार्थी अपनी आवश्यकतानुसार एक माह के अवधि के लिए पुस्तक आवंटित करा सकते है। जिसे परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व आवंटित पुस्तक जमा करना अनिवार्य होगा। पुस्तक समय से न जमा करने पर विलंब शुल्क देय होगा।

प्रयोगशाला

संस्थान में बी०टी०सी० पाठ्यक्रम के अनुरूप सुसज्जित प्रयोगशाला की व्यवस्था है।

पाठ्य सहगामी क्रिया-कलाप

संस्थान में प्रत्येक माह व्याख्यान, संगोष्ठी, वाद-विवाद, निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

शुल्क विवरण

बी०टी०सी० पाठ्यक्रम हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित शुल्क प्रवेश के पूर्व कार्यालय काउंटर पर ड्राफ्ट द्वारा जमा करना होगा।

परिचय पत्र

संस्थान में प्रवेश के उपरान्त प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी संस्थान के संपर्क कर परिचय-पत्र प्राप्त कर लेवें। बिना परिचय पत्र संस्थान में प्रवेश वर्जित है।

संस्थान की स्मारिका

संस्थान मे प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों के प्रतिभा को उजागर करने के लिए संस्था की स्मारिका का प्रकाशन किया जायेगा जिसमें प्रशिक्षणार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

स्टैंड

संस्थान में वाहन रखने के लिए स्टैंड कि व्यवस्था की गयी है प्रशिक्षणार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि अपना वाहन स्टैंड पर ही रखें।